लखनऊ. देश-प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को रोकने के लिये पूरे देश को लॉकडाउन कर युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है. इस कड़ी में रविवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के 1.63 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग करते हुए अवगत करवाएं. इस पैकेज के माध्यम से 1.70 लाख करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत लोगों को अधिक से अधिक आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाएं.
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा है कि हर बूथ अध्यक्ष अपने गांव और मोहल्ले में 10 परिवारों से संपर्क करें. एक-एक घर से एक-एक भोजन पैकेट बनवाएं और इसे प्रतिदिन 10 जरूरतमंद गरीबों में वितरित करें.
कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा’ के आह्वान के अनुसार सभी कार्यकर्ता मानवता की सेवा में जी जान से जुट जाएं.
राहत पैकेज के बारे में लोगों को बताएं
भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दिहाड़ी मजदूरों के लिए घोषित किए गए राहत पैकेज के बारे में भी जनता को अवगत करवाया जाए. इसमें प्रदेश के 1.65 करोड़ श्रमिकों को एक माह का निशुल्क राशन, 35 लाख मजदूरों को प्रतिमाह 1000 रुपए भरण-पोषण भत्ता दिया जा रहा है.
बाहर से आने वाले हर एक नागरिक की जानकारी मुहैया करवाएं
लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में कार्य करने वाले उत्तर प्रदेश के जो नागरिक वापस अपने मूल जनपदों में आ रहे हैं, उनके बारे में स्थानीय जिला प्रशासन और सीएम हेल्प लाइन पर जानकारी मुहैया करवाएं, जिससे उनकी निगरानी हो सके.
यूपी में मिले 17 नए मरीज, कुल 82 लोग संक्रमित
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित 17 नए मामले सामने आए. रविवार को मेरठ में आठ, नोएडा में पांच, गाजियाबाद में दो और बरेली और आगरा में एक-एक पॉजिटिव केस मिला. इसी के साथ प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 82 पहुंच गई है.